पीसी/लैपटॉप में जिओ टीवी कैसे चलायें [आसान तरिका]

Jio TV ko laptop mai kaise chalaye
Jio TV Laptop mai kaise install kare

जिओ टीवी भारत में सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला फ्री एप है, इस एप की खासियत यह है कि आप इस एप के द्वारा 350 से 400 चैनलों को अपनी पसंदीदा भाषा में बिना किसी शुल्क दिये बिलकुल फ्री देख सकते है | इसी वजह से इस एप को भारत में इतनी लोकप्रियता मिल रही है | भारत में जिओ टीवी यूजर्स की संख्या लगभग 15 करोड़ से अधिक आंकी गयी है | इस एप को भारत में 27 दिसम्बर 2015 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 83 वें जन्मदिन के मौके पर लांच किया गया था, आप जिओ एप के द्वारा अन्य कई सुविधाओं का भी आनंद ले सकते है जैसे की :

  • जिओ टीवी के द्वारा आप किसी भी प्रोग्राम को कभी भी कवर कर सकते है
  • अपने पंसदीदा प्रोग्राम का एक हफ़्तों तक आनंद ले सकते है
  • किसी भी प्रोग्राम को पॉज या प्ले कर सकते है
  • अपने पसंदीदा प्रोग्राम को समय पर देखने के लिये आप इस एप में रिमाइंडर भी सेट कर सकते है
  • अपने नेट की स्पीड अनुसार आप इस एप की पिक्चर क्वालिटी को कम या ज्यादा कर सकते है
Jio TV ko laptop mai kaise chalaye
Jio TV Laptop mai kaise install kare

इस ज्ञान भंडार में क्या है?

हालाकि इस एप के कई फीचर्स केवल एंड्राइड फोन के लिये ही बनाये गये है यदि आप इस एप को अपने लैपटॉप या पीसी में यूज़ करना चाहते है तो इस एप को डाउनलोड करके व ब्लूस्टैक एंड्राइड एमुलेटर की मदद से इस एप का आनंद ले सकते है आइये जानते है इस एप को लैपटॉप या पीसी में किस प्रकार इनस्टॉल व यूज़ करे |

इस प्रकार करे लैपटॉप व पीसी में जिओ टीवी इनस्टॉल

  • जिओ टीवी को डाउनलोड करके
  • ब्लूस्टैक एंड्राइड एमुलेटर को इनस्टॉल करके प्ले स्टोर से जिओ टीवी डाउनलोड करके

जिओ टीवी लैपटॉप में कैसे करे डाउनलोड :

यदि आप जिओ टीवी को अपने लैपटॉप या पीसी में डाउनलोड करना चाहते है तो इन तरीकों के द्वारा आप आसानी से अपने सिस्टम में जिओ टीवी को डाउनलोड कर सकते है

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ऑन करके उसमे इंटरनेट कनेक्ट करे |
  • फिर अपने लैपटॉप या पीसी का ब्राउज़र ओपन करे |
  • अब अपने ब्राउज़र के द्वारा इस लिंक : डाउनलोड जिओ टीवी एपीके फ़ोर पीसी
  • आपके ब्राउसर में जिओ एप डाउनलोड करने की साईट खुलेगी जिसमे आपको डाउन आकर डाउनलोड पर क्लिक करके जिओ टीवी की एपीके फ़ाइल को अपने लैप्टॉप मई डाल ले। और आगे का तरिका देखे-

नोट: ये जो एप के फ़ाइल आपने डाउनलोड की है वो केवल लैप्टॉप और पीसी के लिए है, अगर आप एंड्राइड वाली जिओ टीवी एप को पीसी मे चलने की कोशिश करोगे तो आपको एक एरर आएगा। इसलिए आप केवल ऊपर दी गयी जिओ टीवी की मोद्देड एपीके को ही डाउनलोड करके अपने पीसी या लैप्टॉप में रखे।

ब्लूस्टैक एंड्राइड एमुलेटर के द्वारा करे जो टीवी इनस्टॉल :

ब्लूस्टैक एंड्राइड एमुलेटर के द्वारा भी आप जिओ टीवी का आनंद ले सकते है इसके लिये आपको सबसे पहले

  • फिर लैपटॉप के ब्राउसर में आपको ब्लूस्टैक एंड्राइड एमुलेटर या फिर https://www.bluestacks.com/ लिंक को डाले |
  • ब्लूस्टैक को इनस्टॉल करें |
  • इनस्टॉल हो जाने के बाद ब्लूस्टैक को खोलें |
  • अब जो आपने एपीके फ़ाइल ऊपर से डाउनलोड की थी उसको डबल क्लिक करके खोले। ध्यान रखे कि आपने ब्लूस्टैक को खोला हुआ है।
  • अब आप जिओ टीवी ऐप को खोलकर फ़्री मई लाइव टीवी देखसकते हैं।
    jio tv ko laptop mai chalane ka asan tarika

    जिओ टीवी ऐप को लैप्टॉप में ऐसे चलाते हैं।

  • जब आप पहली बार जिओ टीवी ऐप खोलेंगे तो उसमें आपको आईडी और पासवर्ड  भरना होगा जो कि आपको नीचे दिए गए तरीक़े के द्वारा मिल जायगी।

[विडीओ] जिओ टीवी लैप्टॉप में कैसे इंस्टॉल करे

अब हम इस तरीक़े को और भी आसान बना देते हैं। क्योंकि अब हम आपको स्टेप बाई टेप ये पूरा तरिका विडीओ में समझाने वाले हैं जिसके बाद आप घर बैठे लैप्टॉप और पीसी पर फ़्री लाईव टीवी और आईपीएल का मज़ा उठा सकते हैं।

आसान तरिका जिससे आप Live JioTV अपने लैप्टॉप और पीसी पर देखसकते हैं।

कैसे बनाये लैपटॉप व पीसी में जिओ टीवी आई डी :

यदि आपका जिओ टीवी इनस्टॉल हो चूका है और आप जिओ टीवी की आई डी बनाना चाहते हैं तो  :

  • सबसे पहले ऐप को ओपेन करे और Sign Up बटन पर क्लिक करे |
    Jio TV username and password signup help

    Jio TV mai Signup kaise karete hain

  • अपना जिओ नंबर व जिओ कस्टमर आई डी डाले |
  • नंबर डालने के बाद आपके फोन नंबर पर एक ओ टी पी आएगा |
  • उस ओ टी पी को  जिओ टीवी पर डालकर ईमेल आई डी व पासवर्ड डाले |
  • ये सभी डिटेल्स भरने के बाद Sign Up बटन पर क्लिक करे |
  • फिर अपनी ईमेल आई डी को ओपन करे |
  • जिओ द्वारा भेजी हुई वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके ओपन करे |
  • अपने यूजरनेम व पासवर्ड को वैरिफाय करे वैरिफाय करते ही आपका जिओ टीवी चालू हो जायेगा |

अब आप अपने लैपटॉप व पीसी में अपने पसंदीदा चैनलों को आसानी से बिना किसी शुल्क दिए देख सकते है|

लैपटॉप व पीसी पर जिओ टीवी चैनलों को कैसे चलाये :

  • सबसे पहले जिओ टीवी ओपन करके अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है |
  • फिर अपने पसंदीदा चैनल पर क्लिक करे |
  • यदि आप आई पी एल देखना चाहते है तो आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर क्लिक करना होगा |
  • फिर प्रोग्राम की लिस्ट में से आई पी एल पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार आप किसी भी चैनल पर क्लिक करके अपने पसंदीदा प्रोग्राम को देख सकते है |

बिना जिओ सिम के जिओ टीवी कैसे देखें

हाँ आपने सही पढ़ा।आज आप बिना जिओ सीम के जिओ टीवी भी देखसकते हैं। उसके लिए आपको बस जिओ टीवी के लोगिन आईडी और पासवोर्ड छाइए होगा और सारा काम हमारे जिओ टीवी मोड़ एपीके करदेगी जो आपने ऊपर से डाउनलोड की है।

बोनस: यदि आपके पास जिओ टीवी आईडी और पैस्वर्ड नहीं है तो आप हमको नीचे कॉमेंट करके अपनी मैल आईडी बतासकते हैं और फिर हम आपको फ़्री में जिओ टीवी का लोगिन आईडी और पासवोर्ड सेंड करदेंगे।

लैपटॉप पर जिओ टीवी चलाने पर ना मिलने वाले फीचर्स

यदि आप जिओ उपभोग्ता नही है तो आप अपने लैपटॉप व पीसी में जिओ  टीवी का आनंद नही ले सकते है | परंतु अपने अगर जिओ टीवी एपीके यह से डाउनलोड की है तो फिर आप बेफ़िकर होकर जिओ टीवी का आनंद उठा सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि आपने सफलतापूर्वक जिओ टीवी को लैप्टॉप में डालदिया होगा।यदि आपको कोई परेशानी है तो हमको कॉमेंट करके ज़रूर बताए।

About the author

सोमेश चौधरी

मुझे विज्ञान पर लिखना बहुत पसंद है और में हमेशा प्रयत्न करता हूँ कि में सबसे आगे रहूँ आप सभी को नया ज्ञान देने में।

Be the first to comment

Leave a comment

Your email address will not be published.


*